विद्यालय परिचय

नेहरू स्मारक विद्यालय इण्टर कॉलेज सुराना की स्थापना सन 1966 में हुई थी |

विद्यालय का प्रबंधन निज संस्थान द्वारा किया जाता रहा है । विद्यालय को सन 1966 में हाईस्कूल की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से मिली। सन् 1973 में विद्यालय को इंटर कला वर्ग की मान्यता मिली एवं विज्ञान वर्ग की मान्यता सन 2010 में मिली |

यह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर ब्लॉक में सुराना ग्राम में स्थित है। विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के ग्रेड हैं। विद्यालय सह-शैक्षिक है और इस विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी है।   ...आगे पढ़िए