सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रम

छात्राओं द्वारा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | विद्यालय में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्वों, 15 अगस्त, 26 जनवरी एवं 02 अक्टूबर को प्रशंसनीय आयोजन किया जाता है जिसमें गीत, नाट्य, हास्यव्यंग्य और देशभक्ति के कार्यक्रम कराए जाते हैं| इस आयोजन का श्रेय समस्त विद्यालय परिवार को जाता है जो अपने कठिन परिश्रम के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रेरित कर प्रशिक्षण देकर तैयार करते हैं एवं उनका प्रकटीकरण राष्ट्रीय पर्व पर दृष्टिगोचर होता है|

NCC

विद्यालय में छात्राओं को NCC में दक्ष किया जाता है जिस में A प्रमाण पत्र, B प्रमाण पत्र एवं C प्रमाण पत्र दिलाकर उनके भविष्य के लिए तैयार किया जाता है| NCC छात्रों एवं अध्यापकों का विद्यालय के अनुशासन में पूर्ण सहयोग रहता है |

स्काउट

coming soon...